Ayushi Murder: आयुषी यादव की हत्या में मां भी थी शामिल, एक सिर में फंसी तो दूसरी गोली हुई सीने के पार
आयुषी यादव की हत्या की वजह के साथ-साथ यह भी पता चला कि आयुषी की हत्या में कौन-कौन शामिल था। पिता नितेश यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से इकलौती बेटी आयुषी यादव को दो गोलियां मार दी। हत्या में उसकी पत्नी ब्रजबाला भी शामिल थी....
Ayushi Murder: आयुषी यादव की हत्या की वजह के साथ-साथ यह भी पता चला कि आयुषी की हत्या में कौन-कौन शामिल था। पिता नितेश यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से इकलौती बेटी आयुषी यादव को दो गोलियां मार दी। हत्या में उसकी पत्नी ब्रजबाला भी शामिल थी। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवती का मोबाइल और कार, लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर लिया है। वहीं, आयुषी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस के पास पहुंच गई है। हत्या की वजह मां और पिता को बताए बिना शादी करना है। युवती ने करीब एक साल पहले आर्य समाज मंदिर में उसके साथ रहकर पढ़ाई कर रहे राजस्थान के भरतपुर निवासी छत्रपाल गुर्जर से शादी की थी। वह उससे छुप-छुप कर बार-बार मिलती थी। टोके जाने के बाद भी नहीं मानने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आयुषी दिल्ली के देहली ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में BCA की छात्रा थी।
ये भी पढ़ें - Ayushi Murder: बिना बताए घर से जाने की सजा मौत, पिता ने बेटी की छाती में मारी गोली
गोली सिर में लगी, गोली सीने में आर-पार हो गई - The bullet hit the head, the bullet passed through the chest
आयुषी के सिर और सीने में गोली मारी गई थी। सीने में लगी गोली फेफड़े को पार कर गई, जबकि सिर में लगी गोली सिर में ही फंस गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया।
पुलिस छत्रपाल को पूछताछ के लिए बुलाएगी - Police will call Chhatrapal for questioning
राया पुलिस उस युवक छत्रपाल को पूछताछ के लिए बुलाएगी जिससे आयुषी ने एक साल पहले शादी की थी। हालांकि शुरुआत में पुलिस बुलाने वाली थी, लेकिन हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस उसे नहीं बुला सकी। जल्द ही वह युवक को फोन कर आयुषी के बारे में कुछ जानकारी लेगी।
टीम से जुड़े सदस्य - Team members
एसएचओ राया ओमहारी वाजपेयी, स्वाट टीम प्रभारी अजय कौशल, निगरानी प्रभारी विकास कुमार, एसआई हरेंद्र कुमार, बिचपुरी चौकी प्रभारी विनय कुमार, मांट टोल चौकी प्रभारी रजत दुबे, संजीव कुमार, राहुल कुमार, राघवेंद्र, गोपाल , आशीष मामले का खुलासा करने में शामिल थे। तिवारी, सोनू भाटी, अभिजीत कुमार, रमन चौधरी, राहुल बलियान, सुदेश कुमार शामिल थे।