Happy Birthday Narendra Modi, आज PM नामीबिया से लाए गए चीतों (leopard) को करेंगे रिहा
Happy Birthday Narendra Modi: PM Narendra Modi के जन्मदिन पर कभी देश में वैक्सीनेशन का बना रिकॉर्ड, तो कभी काशी में किए बाबा के दर्शन, तो इस बार चीते बने खास मेहमान.........
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी 17 सितंबर 2022 को अपना 72वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में दामोदर दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के घर हुआ था। पीएम मोदी (PM Modi) अपने 5 भाई-बहनों में दूसरे बच्चे हैं। बचपन में मोदी जी को प्यार से नरिया बुलाया जाता था। कहा जाता है कि बचपन में नरेंद्र मोदी संतों और संतों से काफी प्रभावित थे और वे बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे। इतना ही नहीं पीएम मोदी (PM Modi) बचपन से ही RSS से जुड़ गए थे। पीएम मोदी (PM Modi) हमेशा किसी भी काम को शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं और वह अपने हर जन्मदिन (Birthday) पर अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन को हर साल 'सेवा दिवस' (service day) के रूप में मनाया जाता है। इस साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश के वन्यजीवों (wildlife) को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश (MP) के एक राष्ट्रीय उद्यान (National Park) में नामीबिया से लाए गए चीतों (leopard) को रिहा करेंगे। इस मौके पर देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कई जगहों पर रक्तदान (Blood Donation) भी किया जाएगा। इसके साथ ही कई अस्पतालों में गरीबों का इलाज मुफ्त (treatment free) किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी (E-Auction of Gifts) शनिवार से शुरू होगी और नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग स्वच्छ गंगा अभियान (Clean Ganga campaign) 'नमामि गंगे' (Namami Gange) में किया जाएगा.
Project Cheetah is our endeavour towards environment and wildlife conservation. https://t.co/ZWnf3HqKfi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2022
पीएम के जन्मदिन पर हर साल कुछ खास (Something special every year on PM's birthday)
2021: साल 2021 महामारी के कारण देश में हालात खराब थी। कोरोना (Corona) से लाखों लोगों की मौत हो चुकी थी, इसलिए इस वायरस (Virus) से बचने के लिए वैक्सीन (Vaccine) बनाई गई और कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए 25 मिलियन से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई, जो कि एक रिकॉर्ड है.
2020: साल 2020 भी देश भर में लोग COVID-19 से जूझ रहे थे। इस बीच उनके जन्मदिन (Birthday) के मौके पर भाजपा ने लोगों की मदद के लिए 'सेवा' (कल्याण, welfare) कार्यक्रम चलाए। जिससे लोगों को काफी मदद मिली।
2019: इस साल पीएम मोदी (PM) अपने शहर गुजरात (Gujarat) में थे. जहां उन्होंने नर्मदा नदी बांध (Sardar Sarovar Dam) के सरदार सरोवर बांध (Narmada River Dam) का दौरा किया था।
2018: साल 2018 में पीएम (PM) ने अपना 68वां जन्मदिन (68th birthday) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में मनाया था. यहां उन्होंने एक स्कूल में जाकर बच्चों को सोलर लैंप, स्टेशनरी, स्कूल बैग और नोटबुक दी।
2016: साल 2016 में पीएम (PM) अपने जन्मदिन पर मां से मिलने अहमदाबाद (Ahmedabad) गए थे. इस दिन उन्होंने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में भी शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में विकलांगों के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने 67वें जन्मदिन के अवसर पर सरदार सरोवर बांध परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने IAF मार्शल अर्जन सिंह के घर का भी दौरा किया।
2015: साल 2015 में अपने जन्मदिन (Birthday) पर, प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने सेना के साथ 1965 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाई। पीएम मोदी (PM Modi) का जन्मदिन मनाने के लिए 365 किलो का लड्डू भी तैयार किया गया.
2014: साल 2014 में पीएम (PM) बनने के बाद वह अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां हीराबा (Maa Heeraba) से मिलने अहमदाबाद गए थे. पीएम के 64वें जन्मदिन के मौके पर उनकी मां ने उन्हें 5001 रुपए गिफ्ट में दिए।