जापान में RRR तीन दिन में पहुंची टॉप टेन की लिस्ट में, 1200 करोड़ से ऊपर की कमाई
जापान में भी एसएस राजामौली (SS Rajamouli), जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म RRR ने तहलका मचा दिया था। तीन दिन में पहुंचे टॉप टेन की लिस्ट में और RRR ने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अब इसमें जापानी पैसा भी शामिल हो गया है...
राजामौली की RRR जैसा प्रमोशन शायद ही पहले भारत ने देखा हो। इस प्रचार का ही परिणाम है कि यह दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रहा है। RRR ने तहलका मचा रखा है। Netflix में आने के बाद दुनियाभर के फिल्ममेकर्स भी RRR फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे है। यह फिल्म पिछले हफ्ते जापान में रिलीज हुई थी। वहां इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महज तीन दिनों में जापान के टॉप टेन चार्ट में पहुंच गया है। RRR अब तक भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों को मिलाकर 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब इसमें जापानी पैसा भी शामिल हो गया है।
RRR जापान में 21 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। एसएस राजामौली (SS Rajamouli), जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) अपने परिवार के साथ इसके प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, RRR ने करीब 4.4 करोड़ येन यानी करीब 2.5 करोड़ की कमाई की है। साथ ही तीन दिन के अंदर टॉप 10 में पहुंच गई है।
रमेश बाला ने ट्वीट किया:
RRR ने जापान में 44 मिलियन (2.5 करोड़) की कमाई की है. और टॉप 10 चार्ट में दसवें नंबर पर है।
#RRRInJapan has grossed 44 Million Yen [ ₹ 2.50 Crs] and at No.10 in Top 10 Charts.. Oct 20th - 23rd..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 27, 2022
इस फिल्म को जापान में काफी सपोर्ट मिल रहा है. इसका एक और उदाहरण लें। जब जूनियर एनटीआर (Jr NTR) एक प्रमोशनल इवेंट के लिए जापान पहुंचे थे, तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे। कुछ फैंस उन्हें देखकर इमोशनल हो गए।
वीडियो
View this post on Instagram