नवरात्रि के पहले दिन मां के किस रूप की पूजा होती है? - Which form of mother is worshiped on the first day of Navratri
नवरात्र (Navratri) के 9 दिनों में मां दुर्गा के मां 9 रूपों का पूजन किया जाता है इसीलिए उन्हें नव दुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। क्या आपको पता है की नवरात्री (Navratri) के पहले दिन मां के किस रूप की पूजा की जाता है और क्यों ? आइये जानते इस वीडियो के माध्यम से, माता के प्रथम रूप के बारे मे....
माँ दुर्गा को सर्वप्रथम शैलपुत्री के रूप में पूजा जाता है. हिमाचल की पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण उनका नामकरण शैल पुत्री हुआ उनका वाहन ऋषभ है. देवी ने दाएं हाथ में त्रिशूल धारण कर रखा है और बाएं हाथ में कमल सुशोभित है यही देवी प्रथम दुर्गा हैं. यही सती पार्वती के नाम से भी जानी जाती हैं. शैल पुत्री का विवाह भगवान शंकर से हुआ. शैलपुत्री शिवजी की अर्धांगिनी बनी.
शैलपुत्री माता का महत्व और शक्ति अनंत है. नवरात्रि के पहले दिन माँ के इस रूप की पूजा अर्चना होती है. गाय पर सवार माँ शैलपुत्री चंद्रमा को धारण करती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार माँ शैलपुत्री की आराधना करने से जातक की कुंडली में चंद्रदोष ठीक होता है