Shraddha Walker Murder Case: आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट, जानिए कितने सवालों की बानी है लिस्ट

गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) का नार्को टेस्ट (Narco test) आज किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट (Narco test) के जरिए आफताब कई राज खोल सकता है।

Shraddha Walker Murder Case: आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट, जानिए कितने सवालों की बानी है लिस्ट

Shraddha Walker Murder Case: गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) का नार्को टेस्ट (Narco test) आज किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट (Narco test) के जरिए आफताब कई राज खोल सकता है, जिससे जांच में मदद मिलेगी।

आफताब ने श्रद्धा की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस को इतने सबूत नहीं मिले हैं, जिससे श्रद्धा को इंसाफ मिल सके। 

ये भी पढ़ें - Shraddha murder case: मिली श्रद्धा की नई फोटो, चेहरे पर चोटों के निशान, कई दिनों तक चला था अस्पताल में इलाज

1. आफताब का नार्को टेस्ट क्यों? Why Aftab's narco test ?

श्रद्धा हत्याकांड Shraddha murder case में अब तक पुलिस को हड्डियों के चंद टुकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि आफताब के बार-बार बयान बदलने से केस जांच भटक रही है।

कोर्ट से नार्को टेस्ट (Narco test) की मंजूरी के लिए पुलिस ने दलील दी थी कि आफताब बार-बार अपना बयान बदल रहा है और जांच में मदद नहीं कर रहा है, इसलिए उसके दावों की पुष्टि के लिए नार्को टेस्ट (Narco test) जरूरी है। 

पुलिस की अपील पर पिछले हफ्ते गुरुवार को साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट (Narco test) कराने की इजाजत दी थी. इस टेस्ट के लिए आफताब ने अपनी सहमति भी दे दी थी। क्योंकि नार्को टेस्ट (Narco test) में आरोपी की सहमति जरूरी है।

ये भी पढ़ें - Delhi Murder Case: अपनी गर्ल फ्रेंड के किये आरी से 35 टुकड़े, महरौली के जंगल में मिले श्रद्धा के 10 बॉडी पार्ट्स

2. कहां होगा नार्को टेस्ट? Where will be the narco test?

आफताब का नार्को टेस्ट (Narco test) अंबेडकर अस्पताल में होगा। जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों के अलावा अस्पताल व फोरेंसिक साइंस लैब की टीम मौजूद रहेगी। यह नार्को टेस्ट (Narco test) रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब द्वारा किया जाएगा। इस दौरान 4 से 5 फोरेंसिक वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी FSL से ही की जाती है।

ये भी पढ़ें - IRCTC का शानदार टूर पैकेज, बनाएं आज ही अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान

3. कितने सवाल पूछे जाएंगे? How many questions will be asked?

पूछताछ में आफताब गुमराह कर रहा है। वह लगातार बयान बदल रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से जानने की कोशिश करेगी। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि पुलिस ने 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है और ये सारे सवाल आफताब से पूछे जाने वाले है।  

भी पढ़ें - मिलिए Tamannaah Bhatia के होने वाले पति से, इस बिजनेसमैन संग लेगी 7 फेरे