कहां है भगवान शिव का प्रथम ज्योतिर्लिंग? Kahan Hai Bhagwan Shiv Ka Pratham Jyotirling?
पूरे भारत देश में भगवान शिव (Lord Shiva) के 12 ज्योतिर्लिंग (Jyotirlingas) स्थित हैं। इनमें सबसे पहला ज्योतिर्लिंग गुजरात राज्य के सौराष्ट्र नगर में अरब सागर के तट स्थित है और यह सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है....
सोमनाथ मंदिर भारत के गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में वेरावल बंदरगाह पर स्थित है सोमनाथ मंदिर को बारह ज्योतिर्लिंगों में से पहला ज्योतिर्लिंगों माना जाता है कहा जाता है कि इसका निर्माण चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है.
लोक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने यही देहत्याग भी किया था यह मंदिर हिंदू धर्म के उतार चढ़ाव का प्रतीक रहा है. इतिहास में इस मंदिर को कई बार तोड़ा गया और दोबारा बनाया गया. वर्तमान में इस मंदिर को दोबारा बनाने का काम भारत की स्वतंत्रता के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने करवाया था.