Ayushi Murder: बिना बताए घर से जाने की सजा मौत, पिता ने बेटी की छाती में मारी गोली
दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहने वाले शख्स ने अपनी बेटी आयुषी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को मथुरा के राया इलाके में एक लाल रंग के ट्रॉली बैग में फेंक दिया.....
मथुरा में ट्रॉली बैग के अंदर मिली युवती की लाश ऑनर किलिंग का मामला निकला. दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहने वाले शख्स ने अपनी बेटी आयुषी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को मथुरा के राया इलाके में एक लाल रंग के ट्रॉली बैग में फेंक दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 22 वर्षीय आयुषी बिना बताए घर से निकली थी। 17 नवंबर को जैसे ही वह घर पहुंची पिता नितेश यादव ने आपा खो दिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पिता ने रात में बेटी के शव को लाल ट्रॉली में भरकर यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड स्थित राया इलाके में फेंक दिया।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में 25 छात्रों ने एक गर्भवती कुतिया को बेरहमी से मार डाला, वीडियो वायरल
18 नवंबर की दोपहर मथुरा पुलिस को युवती की लावारिस लाश की सूचना मिली। बच्ची के सिर, हाथ और पैर में चोट के निशान थे। जबकि, बाएं सीने में गोली लगी थी। मामले की जांच के लिए पुलिस की 8 टीमें रवाना की गईं। 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा हुआ।
युवती की शिनाख्त के लिए करीब 20 हजार मोबाइल कॉल ट्रेस किए गए। इन मोबाइल फोन की लोकेशन सर्विलांस टीम ने खंगाली को खंगाली और पूरे इलाके के 210 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, तब जाकर पुलिस लावारिस शव की शिनाख्त कर पाई। इतना ही नहीं, जांच में शामिल यूपी पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर, हाथरस और अलीगढ़ समेत आसपास के इलाकों में भी मृतक के पोस्टर चिपकाए थे।
इसके अलावा मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस टीमें गुरुग्राम, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, नोएडा और दिल्ली पहुंचीं. पुलिस को व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर मृतक की तस्वीरें साझा की गईं। इसी के चलते पुलिस को इनपुट मिला और सारी बात पता चल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लावारिस लाश की पहचान आयुषी यादव की बेटी नितेश यादव के रूप में हुई है। जनपद गोरखपुर निवासी नितेश यादव का परिवार वर्तमान में गली नंबर-65, ग्राम मोड़बंद, थाना बदरपुर (new delhi) में निवास करता है.
इसकी सूचना पर तत्काल दो टीमों को प्राप्त पते पर भेजा गया। पुलिस टीमों को घर पर केवल लड़की की मां और भाई ही मिले, जबकि पिता गायब था। इसके बाद तलाश शुरू की गई तो वह मिल गया। देर रात पूछताछ में पिता ने बेटी की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित शव को ठिकाने लगाने वाली कार को भी कब्जे में ले लिया है.
इसके बाद पुलिस मृतका के पिता, भाई और मां को दिल्ली के बदरपुर इलाके में स्थित घर से ले आई. उसके बाद ही मां और भाई को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया, जबकि पिता को थाने में रखा गया।पुलिस ने शवगृह में मां से मृतका की शिनाख्त की। दोनों ने मृतका को पहचाना और अपनी बेटी होने का दावा किया।
फिलहाल आयुषी के पिता नितेश यादव से पुलिस की पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में सिर्फ इतना पता चला है कि आयुषी बिना बताए घर से निकली थी। जब वह घर लौटी तो गुस्से में पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पिता ने रात में ही शव को अपनी कार में रख यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे फेंक दिया। अब पुलिस आयुषी की हत्या की पूरी वजह जानने में जुटी है।
बता दें कि 18 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाडिय़ों में लाल रंग के ट्रॉली बैग में खून से लथपथ युवती की लाश मिली थी. उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को पॉलीथिन में लपेट कर फेंक दिया।
ये भी पढ़ें - IRCTC का शानदार टूर पैकेज, बनाएं आज ही अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान