Itchy Head: बस इन 3 घरेलू उपाय से सिर में होने वाली बार बार खुजली से पा सकते है राहत
क्या आपको बार बार सिर में खुजली होती है बहुत से इलाज के बाद भी इस खुजली से पीछा नहीं छूट रहा है? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आपको रहत......
अक्सर लोगों को सिर में खुजलाते हुए देखा होगा और उस खुजली का कारण वो सिर में जुओं (lice) से लगते है पर ऐसा नहीं है। आपको बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर में खुजली होने का कारण सिर्फ जुएं ही हों। शायद आपको कोई और समस्या हो। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इस समस्या से निजात पा लिया जाए। और आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में सिर में बार बार होने वाली खुजली और उससे निजात पाने के लिए उन घरेलू उपायों (home remedies) के बारे में बताएंगे है जिनसे आपके सिर की खुजली से आराम पा सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
सिर में खुजली के कारण (Causes of itchy head)
- पहला कारण : किसी व्यक्ति के सिर में खुजली गंदगी के कारण हो सकती है।
- दूसरा कारण : बालों में डैंड्रफ होने पर सिर में खुजली की समस्या भी हो सकती है।
- तीसरा कारण : कभी-कभी तनाव या जड़ों के रूखेपन के कारण भी सिर में खुजली हो सकती है।
- चौथा कारण : जड़ों में इंफेक्शन के कारण भी सिर में खुजली की समस्या हो सकती है।
सिर की खुजली से छुटकारा पाने के उपाय (Remedies to get rid of itchy scalp)
- पहला : दही (curd) के प्रयोग से सिर की खुजली को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप दही को सिर पर लगा कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और उसके बाद सिर धो लें। ऐसा करने से समस्या का समाधान हो सकता है।
- दूसरा : सिर की खुजली को नींबू (lemon) के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। आपको बता दें कि नींबू के अंदर साइट्रिक एसिड (citric acid) पाया जाता है। ऐसे में तेल से मालिश करने से यह समस्या दूर हो सकती है।
- तीसरा : सिर की खुजली की समस्या को भी नारियल तेल (coconut oil) के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप नारियल के तेल से सिर की मालिश कर सकते हैं, ऐसा करने से सिर का संक्रमण दूर हो सकता है।