Twin Towers Demolition: बटन दबा और ट्विन टावर जमींदोज, देखिये पहली तस्वीरें
Noida के Sector-93A में बने 103 मीटर ऊंचे twin tower को गिरा दिया गया है. महज 9 से 12 सेकेंड में कुतुब मीनार से उंचे Twin Towers की दोनों इमारतों को धराशायी कर दिया गया है..........
Noida के Sector-93A में बने 103 मीटर ऊंचे twin tower को गिरा दिया गया है. महज 9 से 12 सेकेंड में कुतुब मीनार से उंचे Twin Towers की दोनों इमारतों को धराशायी कर दिया गया है.
Twin Towers को गिराने के लिए 9640 होल में 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। इस तोड़फोड़ के दौरान पुलिस से लेकर NDRF और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। वहीं, वायु प्रदूषण (air pollution) को रोकने के लिए पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की गई और एंटी स्मॉग गन (anti smog guns) भी लगाई गई.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर Sector-93A स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) के ट्विन टावरों को विस्फोट के बाद ध्वस्त कर दिया गया। ट्विन टावरों (twin towers) के जमींदोज होते ही धूल के गुबार कई मीटर तक फैल गए।
View this post on Instagram
समय पर सायरन की आवाज के साथ ही सुपरटेक ट्विन टावर में धमाका हुआ और कुछ ही सेकेंड में गगनचुंबी इमारतें जमींदोज हो गईं। धमाकों की आवाज के साथ दूर-दूर तक धूल का गुबार फैल गया।
ट्विन टावर के ढहते ही हवा में धुएं के साथ मलबा भी फैल गया। जमीन पर फैली धूल के साथ पत्थरों के टुकड़े और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ गया है.
कुतुब मीनार से भी ऊंची गगनचुंबी इमारत ट्विन टावर को महज 60 सेकेंड में कार्रवाई और विस्फोट से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें कि oida Sector-93A का एमराल्ड कोर्ट जहां यह टावर स्थित था, उसे पहले ही सील कर दिया गया था।