बिहार के डॉक्टर्स की बेरहमी, बेहोशी का इंजेक्शन दिए बिना ही कर दी महिलाओं की नसबंदी
बिहार के सरकारी अस्पतालों से पेसेंट के साथ की गई लापरवाही की खबरें आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन आज जो लापरवाही सामने आई है उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, खगड़िया के अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने पहुंची महिलाओं का बिना एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाए ऑपरेशन कर दिया गया....
बिहार के सरकारी अस्पतालों से पेसेंट के साथ की गई लापरवाही की खबरें आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन आज जो लापरवाही सामने आई है उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, खगड़िया के अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने पहुंची महिलाओं का बिना एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाए ऑपरेशन कर दिया गया. महिला की माने तो ऑपरेशन के दौरान वह दर्द से कराहती रही, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर ने बिना बेहोश हुए ऑपरेशन कर दिया।
दो दिन पहले एक और मामला आया - Another case came two days ago
वहीं खगड़िया सिविल सर्जन के अनुसार नसबंदी (Vasectomy) के समय मरीज को एनेस्थीसिया (Anaesthesia) का इंजेक्शन देना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दो दिन पहले परबता पीएचसी में नसबंदी कराने पहुंची महिला को बेहोशी की सुई लगाकर जमीन पर सुला दिया गया. मरीजों के साथ बार-बार की जा रही लापरवाही से खगड़िया की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
खगड़िया में महिलाओं को बिना बेहोश किये डॉक्टरों ने कर दिया ऑपरेशन pic.twitter.com/ovchEqMM9D
— Nitish chandra (@NitishIndiatv) November 17, 2022
चिल्लाता रहा, हाथ-पैर पकड़कर ऑपरेशन करवाया - Kept shouting, got the operation done by holding hands and legs
कुमारी प्रतिमा नाम की मरीज नसबंदी ऑपरेशन (sterilization operation) कराने आई थी। उन्होंने बताया कि जब डॉक्टर से पूछा गया कि वह बिना इंजेक्शन लगाए ऑपरेशन क्यों कर रहे हैं तो डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन के बाद इंजेक्शन जायेगा। इसके बाद डॉक्टर ऑपरेशन करने चले गए। महिला ने आगे कहा कि जब हम जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो हमारे हाथ-पैर पकड़ लिए गए और ऑपरेशन किया गया.
चिल्लाओगे तो फाड़ दोगे - will tear you if you shout
वहीं एक अन्य मरीज गुड़िया देवी ने बताया कि चीरा लगाते ही काफी दर्द हो रहा था। महिला ने बताया कि जब वह दर्द से चिल्लाने लगी तो डॉक्टर ने धमकी दी कि अगर वह चिल्लाई तो वह उसके चीरा लगाकर ही छोड़ देगा। महिला ने बताया कि पूरे ऑपरेशन के दौरान वह दर्द में रही जागती रही।