Box Office Report:100 करोड़ के करीब पहुंची 'Drishyam 2', तो वही थम नहीं रही 'ऊंचाई' और 'कांतारा' की रफ्तार
'दृश्यम 2' (Drishyam 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस फिल्म का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो वही थम नहीं रही 'ऊंचाई' (Uunchai) और 'कांतारा' (Kantara) की रफ्तार, इसके अलावा 'यशोदा' (Yashoda) भी धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं।
'दृश्यम 2' (Drishyam 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस फिल्म का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि लंबे समय से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं. दृश्यम 2 (Drishyam 2) के अलावा अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी जैसे सितारों की फिल्म का कद भी टिकट खिड़की पर टिका है। इसके अलावा यशोदा भी धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं। वहीं, कांटारा के कलेक्शन में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। तो आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने कितना कलैक्शन किया।
दृश्यम 2 - (Drishyam 2)
अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। ग्रैंड ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म के रिलीज के पांच दिन पूरे हो चुके हैं. कलेक्शन के मामले में यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन 10.65 करोड़ रुपये बटोरे हैं. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 86.66 करोड़ रुपए हो गया है।
यशोदा - Yashoda
सामंथा की फिल्म 'यशोदा' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरी। फिल्म ने पहले और दूसरे वीकेंड दोनों पर अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन अब यशोदा के कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. यशोदा का 12वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को महज 56 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 18.25 करोड़ रुपए हो गया है।
ऊंचाई - Uunchai
सूरज बड़जात्या की विकास दर अब धीमी हो रही है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार भी धीमी हो गई है. हालांकि शुरुआत में इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ऊंचाई ने 12वें दिन महज 70 लाख रुपये बटोरे हैं। उक्ति का कुल कलेक्शन 25.05 करोड़ रुपये हो गया है।
कंतारा - Kantara
ऋषभ शेट्टी की कांटारा देश में धूम मचा रही है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ये फिल्म नवंबर महीने में ही ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है. कंतारा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 54 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 54वें दिन 50 लाख रुपये बटोरे हैं। इस फिल्म की कुल कमाई 304.67 करोड़ रुपए रही है।
ये भी पढ़ें - लाइव रिपोर्टिंग में पत्रकार के साथ मसखरी करने लगा हाथी, वीडियो वायरल