Delhi Murder Case - अपनी गर्ल फ्रेंड के किये आरी से 35 टुकड़े, महरौली के जंगल में मिले श्रद्धा के 10 बॉडी पार्ट्स
सभी को झकझोर कर रख दिया हैं दिल्ली के छतरपुर श्रद्धा हत्याकांड ने। छतरपुर में 28 साल के आफताब अमीन पूनावाला ने हैवानियत की सारी की हदें पार कर दीं. उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर (28) की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के लगभग 35 टुकड़ों को आरी से काटकर फ्रिज में रख दें और दो महीने में इन टुकड़ों को एक-एक करके महरौली के जंगल में फेंक दें....
सभी को झकझोर कर रख दिया हैं दिल्ली के छतरपुर श्रद्धा हत्याकांड ने। छतरपुर में 28 साल के आफताब अमीन पूनावाला ने हैवानियत की सारी की हदें पार कर दीं. उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर (28) की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के लगभग 35 टुकड़ों को आरी से काटकर फ्रिज में रख दें और दो महीने में इन टुकड़ों को एक-एक करके महरौली के जंगल में फेंक दें। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के पास फिलहाल आफताब का इकबालिया बयान है, जो कोर्ट में तभी अहम होगा, जब पुलिस के पास कबूलनामे के साथ उससे जुड़े सबूत हों. इनमें से सबसे बड़ा सबूत शरीर के अंग होंगे, जिन्हें पुलिस धीरे-धीरे बरामद कर रही है। पुलिस ने 35 में से 10 शव बरामद किए हैं।
आफताबी को लेकर महरौली के जंगल पहुंची दिल्ली पुलिस - Delhi Police reached the forest of Mehrauli with Aftab
पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी है। आज यानि मंगलवार की जांच में पुलिस को श्रद्धा के कंकाल को खोजने महरौली के जंगल में पहुंची है, जहां आफताब ने श्रद्धा के एक-एक कर शव के टुकड़ो को फेंका था। इधर पुलिस को जांच के दौरान श्रद्धा के शव के टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच में आफताब और श्रद्धा दोनों के दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
महाराष्ट्र में फेंका गया श्रद्धा का मोबाइल - Shraddha's mobile thrown in Maharashtra
पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब ने हत्या में और भी कई खुलासे किए हैं. आफताब ने बताया कि हत्या के बाद उसने श्रद्धा का मोबाइल महाराष्ट्र में कहीं फेंक दिया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस अब श्रद्धा के आखिरी मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर रही है, ताकि उसकी मदद से मोबाइल को रिकवर किया जा सके.
श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते थे आफताब - Aftab used to use Shraddha's Instagram account
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब उसका इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करता था। वहां वह श्रद्धा के कुछ दोस्तों से बात करता था। जून महीने तक उन्होंने श्रद्धा के इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके दिखाया कि श्रद्धा जिंदा है। पुलिस इस एंगल से आगे आफताब से पूछताछ करेगी।