इस बार भी Maruti car बिक्री में रहा सबसे आगे, 31 Km तक का माइलेज देगी ये 3.39 लाख की कार
अक्टूबर का महीना कारों की बिक्री के मामले में गुलजार रहा। सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों की लिस्ट में इस बार भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पहले नंबर पर थी। इनमें भी मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की सबसे ज्यादा 21,260 यूनिट बिकीं....
अक्टूबर का महीना कारों की बिक्री के मामले में गुलजार रहा। सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों की लिस्ट में इस बार भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पहले नंबर पर थी। इनमें भी मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की सबसे ज्यादा 21,260 यूनिट बिकीं। मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) को अपनी ही कंपनी की गाड़ियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
आंकड़ों के मुताबिक बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) दूसरे नंबर पर और मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) तीसरे नंबर पर रही। इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है।
गौरतलब है कि ग्राहकों का रुझान हैचबैक कारों (hatchback cars) के प्रति बना हुआ है। ग्राहकों में ब्रेजा (Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जैसी कारों को लेकर दिलचस्पी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अक्टूबर 2021 के मुकाबले अक्टूबर 2022 में टॉप 3 कारों की बिक्री में कितनी बढ़ोतरी हुई है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो - Maruti Suzuki Alto
अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) है। हाल ही में ऑल्टो (Alto) K10 को अपग्रेड किया गया था। इस गाड़ी में K-series का इंजन दिया गया था। इसके बाद बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कंपनी नए मॉडल के साथ पुराने मॉडल ऑल्टो 800 (Alto 800) को भी बेचती है जो लंबे समय से बाजार में मौजूद है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अक्टूबर के महीने में ऑल्टो (Alto) की 21,260 यूनिट बेचीं। वहीं, अक्टूबर 2021 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की 17,389 यूनिट बिकीं। अक्टूबर 2021 की तुलना में इस बार इस गाड़ी की बिक्री में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
मारुति सुजुकी वैगन आर - Maruti Suzuki Wagon R
अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) है। अक्टूबर 2022 में इस गाड़ी की 17,945 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, अक्टूबर 2021 में 12,335 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - Maruti Suzuki Swift
अक्टूबर 2022 में मारुति सुजुकी की हैचबैक मॉडल स्विफ्ट (Maruti Suzuki's hatchback model) थी। अक्टूबर 2022 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की 17,231 यूनिट्स बिकीं। वहीं, अक्टूबर 2021 में इस कार की 9,180 यूनिट्स बिकी थीं। अक्टूबर 2021 की तुलना में इस बार बिक्री में 88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.