Jio का धमाका, इन दो शहरों में लॉन्च कर दी 5G सर्विस, जानें किस यूजर्स को मिलेगा फ्री में अनलिमिटेड डेटा
Jio का धमाका, कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में अपनी 5G सेवा और राजस्थान के नाथद्वारा में Jio True 5G आधारित Wi-Fi सेवा शुरू की......
बढ़ती मेहगाई में हम हर चीज पर कंट्रोल कर सकते है पर एक चीज है जिस पर हम कंट्रोल नहीं कर पाते है और वो है इंटरनेट।आजकल जैसे रोटी, कपड़ा और माकन जरुरी है वैसे ही इंटरनेट भी हो गया है वो भी बढ़िया से बढ़िया स्पीड में चाहिए होता है ऐसे में Jio तेजी से अपनी 5G सेवाओं का विस्तार कर रहा है।
कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में अपनी 5G सेवा और राजस्थान के नाथद्वारा में Jio True 5G आधारित Wi-Fi सेवा शुरू की। अब कंपनी ने इसका विस्तार किया है और दो अन्य शहरों को अपनी सूची में जोड़ा है। कंपनी ने गुरुवार को बेंगलुरु और हैदराबाद में अपनी सर्विस शुरू की है।
Welcoming Hyderabad and Bengaluru on True 5G ⚡️#JioTrue5G #True5G #Hyderabad #Bengaluru #Bangalore #JioTrue5GWelcomeOffer pic.twitter.com/jaVUfhjq58
— Reliance Jio (@reliancejio) November 11, 2022
5G सर्विस के लॉन्च होने के करीब एक महीने बाद कंपनी ने इसका विस्तार दो अन्य शहरों में कर दिया है। जियो ने पिछले महीने दशहरे के मौके पर अपनी 5G सेवा शुरू की थी।
उस समय Jio 5G सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में लॉन्च की गई थी। Jio ने अपनी सेवा का विस्तार किया है और अब इसे 8 शहरों तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें - मैच से पहले Hardik Pandya खाते है ये डाइट , निजी शेफ ने बताया फिट रहने का राज
किन शहरों में मिल रही है 5G सर्विस?
Jio ने शुरुआत में चार शहरों में अपनी सेवा शुरू की थी। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में Jio True 5G सेवा शुरू की। बाद में इसका विस्तार राजस्थान के चेन्नई और नाथद्वारा तक कर दिया गया। नवीनतम संस्करण दो अन्य शहर हैं। कंपनी ने इस लिस्ट में हैदराबाद और बेंगलुरु को भी शामिल किया है। यानी अब जियो की 5जी सर्विस कुल 8 शहरों में उपलब्ध है। इन शहरों में रहने वाले यूजर्स Jio 5G सर्विस का अनुभव ले सकते हैं।
सेवा कौन प्राप्त करेगा?
Jio 5G सर्विस का इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को वेलकम ऑफर दिया जा रहा है। Jio का वेलकम ऑफर एक इनवाइट-बेस्ड ऑफर है, जो चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक यूजर्स 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा एक्सेस कर पाएंगे।
इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। यानी अगर आपको जियो वेलकम मिल गया है तो आप 5जी इंटरनेट फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपनी 5जी सेवा का विस्तार कर रही है।
जियो वेलकम ऑफर कैसे प्राप्त करें?
आप आसानी से जियो वेलकम ऑफर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको My Jio ऐप में जाना होगा। यहां आपको सबसे पहले जियो वेलकम ऑफर का बैनर मिलेगा।
अगर आपको बैनर नहीं दिख रहा है, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जब आप बैनर देखें तो उस पर क्लिक करें। क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आई एम इंट्रेस्टेड पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करें। जब आपको जियो वेलकम ऑफर मिलेगा तो कंपनी आपको इसकी जानकारी देगी।