केंद्र सरकार का PFI को लेकर बड़ा फैसला, लगा इन सगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध
हाल में पटना में हुई PM Modi की रैली PFI के निशाने पर थी NIA की पूछताछ में खुलासा हुआ की इन संगठनों को 200 करोड़ से ज्यादा का फंड न केवल भारत के विभिन्न शहरों से बल्कि विदेशों से भी एकत्र किया जा रहा था अब मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) समेत सुरक्षा एजेंसियों ने उसके खिलाफ सात राज्यों में कार्रवाई की। इस दौरान उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, असम और मध्य प्रदेश में 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया............
कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को भारत में आतंकी फंडिंग और अन्य गतिविधियों के कारण पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से समन (notifications) भी जारी कर दिया गया है। संगठन को UAPA अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दें कि PFI एक कट्टरपंथी संगठन है। NIA ने 2017 में गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। NIA की जांच में इस संगठन के कथित तौर पर हिंसक और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने का पता चला था। NIA के डोजियर के मुताबिक, इस संगठन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया है।
इन संस्थाओं पर लगे प्रतिबंध (Restrictions on these organizations)
- रिहैब इंडिया फाउंडेशन - Rehab India Foundation
- कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया - Campus Front of India
- अखिल भारतीय इमाम परिषद - All India Imam Parishad
- नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन - National Confederation of Human Rights Organization
- नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट - National Women's Front, Junior Front
- एम्पावर इंडिया फाउंडेशन - Empower India Foundation
- रिहैब फाउंडेशन(केरल) - Rehab Foundation (Kerala)
- जूनियर फ्रंट - Junior Front
- गिरिराज सिंह का PFI से - बाय बाय (Giriraj Singh to PFI - Bye Bye)
PFI पर पांच साल के प्रतिबंध के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अलविदा PFI. इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्रालय को समन (notification) की कॉपी भी शेयर की है.
UP समेत सात राज्यों में 230 से ज्यादा लोगों पकड़े गए (More than 230 people were caught in seven states including UP)
मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) समेत सुरक्षा एजेंसियों ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की आतंकी फंडिंग और अन्य गतिविधियों पर फिर से कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, असम और मध्य प्रदेश में 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया। NIA और पुलिस की टीमों ने मंगलवार तड़के PFI के परिसरों में छापेमारी शुरू कर दी, जो दिन भर चली। सबसे ज्यादा 80 लोगों को कर्नाटक में गिरफ्तार किया गया है, जबकि 57 लोगों को यूपी में गिरफ्तार किया गया है।
NIA को मिली जानकारी के मुताबिक, पिछली कार्रवाई के बाद PFI की ओर से देशभर में प्रदर्शनों और आतंकी गतिविधियों के जरिए कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश रची गई थी. खासकर संवेदनशील इलाकों में अशांति फैलाने की तैयारी की गई थी। इसे देखते हुए ऐसे इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। असम और महाराष्ट्र में 25-25 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़े: NIA की पूछताछ में बड़ा खुलासा, PFI ने रची थी PM मोदी पर हमले की साजिश, टारगेट पर थी पटना रैली
महाराष्ट्र में भी 15 लोग हिरासत में लिया गया हैं। दिल्ली में 32, मध्य प्रदेश में 21 और गुजरात में 17 लोगों को हिरासत में लिया हैं। इससे पहले 22 सितंबर को कार्रवाई में 16 राज्यों में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। PFI से जुड़ी 19 एफआईआर पर FIR कार्रवाई कर रही है। आपत्तिजनक दस्तावेज और सबूत इकट्ठा करें ADG (Law and Order) प्रशांत कुमार के मुताबिक छापेमारी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सबूत मिले हैं. इस सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
PFI ने कहा, "हमें निशाना बनाने की केंद्र सरकार की कार्रवाई के खिलाफ लोकतांत्रिक विरोध को रोकने का यह सिर्फ एक प्रयास है और ऐसा करना इस निरंकुश सत्ता में स्वाभाविक ही है।"
दिल्ली: शाहीन बाग और जामिया नगर में धारा 144 - Delhi: Section 144 in Shaheen Bagh and Jamia Nagar
दिल्ली में पुलिस की विशेष शाखा ने कार्रवाई की कमान संभाली। किसी भी हिंसा को रोकने और कार्रवाई के विरोध में शांति बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया था। शाहीन बाग और जामिया नगर जैसे इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शाहीन बाग और निजामुद्दीन समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई है। अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। मामला दर्ज नहीं।
महाराष्ट्र: इमाम काउंसिल के प्रदेश प्रमुख गिरफ्तार - Maharashtra: State chief of Imam Council arrested
नासिक पुलिस की अपराध शाखा ने अखिल भारतीय इमाम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इरफान दौलत नदवी को PFI से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।