क्यों Donald Trump और Kangna पर मेहरबान हुए Elon Musk, क्या हट जाएगा ट्विटर अकाउंट से बैन
ट्विटर के मालिक बनाते ही एलन मस्क (Elon Musk) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कंगना (Kangna) के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) के ऊपर दिया बयान....
ट्विटर (Twitter) के मालिक बनने के कुछ ही घंटों बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि वह एक 'Content Moderation Council' की स्थापना करेंगे। मस्क ने यह भी स्पष्ट किया कि इस समय किसी भी प्रतिबंधित खाते को बहाल नहीं किया जा रहा है। दरअसल, ट्विटर के मालिक बनने के बाद अनुमान लगाया जा था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट दोबारा बहाल किया जा सकता है। भारत में भी एक्ट्रेस कंगना रनौत (actress Kangana Ranaut) के ट्विटर अकाउंट को वापस लाने की चर्चा शुरू हो रही है। तो क्या सच में एक्ट्रेस कंगना (actress Kangana) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट आ जाएगा।
इन अफवाहों को लेकर एलन मस्क (Elon Musk) ने 29 अक्टूबर को एक ट्वीट जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा - "मैं साफ कर दूं, कि हमने अभी तक ट्विटर की content moderation policy में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है."
ये भी पढ़ें: डील से पहले अचानक ट्विटर ऑफिस में पहुंचे Elon Musk, हाथों में सिंक लेकर की ये हरकत
इस ट्वीट से कुछ घंटे पहले, एलन मस्क (Elon Musk) ने Content Moderation Council के निर्माण की घोषणा की। इसमें मस्क (Musk) ने साफ किया कि कोई बड़ा फैसला नहीं लिया जाएगा जब तक परिषद की बैठक ना हो जाएं
To be super clear, we have not yet made any changes to Twitter’s content moderation policies https://t.co/k4guTsXOIu
— Elon Musk (@elonmusk) October 29, 2022
"ट्विटर एक Content Moderation Council की स्थापना करेगा, जिसमें व्यापक और विविध दृष्टिकोण शामिल होंगे। इस परिषद की बैठक से पहले, सामग्री के संबंध में कोई बड़ा निर्णय नहीं होगा और न ही किसी ट्विटर अकाउंट से प्रतिबंध हटाया जाएगा।"
क्यों किया गया था ट्रंप के अकाउंट को बैन? - Why was Trump's account banned
जनवरी 2021 में कैपिटल हिल दंगों (Capitol Hill riots) के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था। ट्विटर ने कहा कि ट्रंप के कई ट्वीट ऐसे थे जिनकी वजह से हिंसा को बढ़ावा मिला। इसके अलावा ट्रंप (Trump) पर झूठी जानकारी देने और फेक न्यूज फैलाने का भी आरोप लगाया गया था। हालांकि एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रंप के अकाउंट बैन को 'मूर्खतापूर्ण' बताया। इस साल मई में उन्होंने कहा था कि वह ट्रंप के Twitter account से बैन हटा देंगे.
क्यों किया गया था कंगना रनौत के अकाउंट को बैन? - Why was Kangana Ranaut's account banned
इसी तरह पिछले साल मई में ट्विटर ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। कंगना (Kangana) के खिलाफ उनके भड़काऊ ट्वीट के चलते यह कार्रवाई की गई है। पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए मतगणना के बाद हुई हिंसा पर कंगना ने ट्वीट किया था।