LPG Price 1 July 2022: एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी, देखें उदयपुर से बेंगलुरू तक आज कितना हुआ सस्ता

LPG सिलेंडर के रेट में कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है तो मुबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 187 रुपये कमी की गई है। उधर घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को पुराने रेट पर ही गैस मिलेगी।

LPG Price 1 July 2022: एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी, देखें उदयपुर से बेंगलुरू तक आज कितना हुआ सस्ता

आज से कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए हैं। इंडेन ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं।  पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल समेत पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। आज इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया है। LPG सिलेंडर के रेट में कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है तो मुबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में  187 रुपये कमी की गई है। उधर घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को पुराने रेट पर ही गैस मिलेगी। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा।


प्रमुख राज्यों में 1 जुलाई से इस रेट पर मिल रहा कामर्शियल सिलेंडर
लखनऊ 2130.50
आगरा 2070.50
लद्दाख 2606.50
अंडमान निकोबार 2442
विशाखापट्टनम 2087.50
डिब्रूगढ़ 2083.50
पटना 2272
चंडीगढ़ 2040
दिल्ली 198 रुपये 
कोलकाता 182 रुपये
मुंबई 190.50 रुपये
चेन्नई 187 रुपये
अहमदाबाद 2042.50
शिमला 2130
रांची 2194.50
बेंगलुरू 2108.50
भोपाल 2030
इंदौर 2119.50
जयपुर 2046.50
उदयपुर 2114.50
देहरादून 2067
स्रोत: IOC, दाम: रुपये में