Mobile Apps Game: 90 के दशक में खेले जाने वाले ये 10 खेल, दिला देंगे आपके बचपन की याद
जिंदगी का शायद ही कोई ऐसा दौर हो, जो बचपन जैसा शानदार रहा हो। उस समय हमें किसी चीज़ की कोई टेंशन नहीं होती थी और उस टाइम के गेम की तो बात ही अलग थी लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए वो 10 मजेदार गेम लेकर आए है जो आपने बचपन में खेले थे...
जिंदगी का शायद ही कोई ऐसा दौर हो, जो बचपन जैसा शानदार रहा हो। न किसी चीज की जिम्मेदारी और न ही पैसे कमाने की चिंता। बस स्कूल से आये, खाया पिया और गली के दोस्तों के साथ खेलने निकल गए। खेलते-खेलते घंटों बीत जाते थे, पता ही नहीं चलता था। 90 के दशक के बच्चों का बचपन बोर्ड गेम्स (board games) में ही बीता। जबकि 2000 के दशक की शुरुआत में बच्चों को खेलने के लिए रिमोट वाला वीडियो गेम या कीपैड वाला मोबाइल भी अपने माता-पिता से बड़ी मुश्किल से मिलता था। हालांकि, अब चीजें काफी बदल गई हैं और स्मार्टफोन्स ने सभी पुराने गेम्स को रिप्लेस कर दिया है। अब आप जो भी गेम खेलना चाहते हैं, वह हर गेम आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध है।
1. लूडो - Ludo
बचपन में लूडो टाइम पास करने का सबसे अच्छा खेल लगता था। इसका क्रेज इतना था कि बच्चों के साथ बूढ़े भी इसे खेलने बैठ जाते थे। आज के समय में यह गेम एक पॉपुलर ऐप बन चुका है। 'लूडो किंग' (Ludo King) समेत कई ऐसे ऐप हैं, जिनके जरिए आप अपने करीबियों के साथ online लूडो खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें - जानिए भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ की खोज किसने की थी, ऐसी है इसकी दिलचस्प कहानी
2. कैरम बोर्ड - Carrom Board
90 के दशक के समय में यह गेम ज्यादातर हर घर में उपलब्ध था। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपनी गर्मी की छुट्टियां घर पर अपने दोस्तों के साथ कैरम बोर्ड खेलते हुए बिताई होगी। अब आपको इसे अपने स्मार्टफोन में भी खेलने को मिलेगा। इसे आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से 'कैरम पूल बोर्ड गेम' (Carrom Pool Board Game) के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कैरम किंग (Carrom King), कैरम फ्रेंड्स (Carrom Friends) समेत कई अन्य ऐप भी आपको इस गेम को खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
3. सांप और सीढ़ी - Snakes and Ladders
जीत के इतने करीब होना सांप के डसने का दर्द ही जान सकता है, जो असली सांप सीढ़ी का खिलाड़ी है। 90 के दशक के बच्चों के बीच भी इस खेल का जिक्र करें तो वो आपको इससे जुड़ी यादें सुनाने बैठ जाते हैं। आज यह गेम Play Store पर 'स्नेक एंड लैडर्स किंग' (Snakes and Ladders King) के नाम से उपलब्ध है। आप जब चाहें इसे अपने फोन पर खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें - 40 रुपए में शुरू किया था Dilip Kumar ने अपना सफर, सैंडविच बेच कर बनाया अपना करियर
4. स्क्रैबल - Scrabble
इस खेल को खेलने के लिए बच्चे बचपन में ही अपनी सारी बुद्धि लगा देते थे। नए-नए शब्दों की रचना करके इसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति अपने को किसी बुद्धिजीवी से कम नहीं समझता था। आज के दौर में आप इसे 'स्क्रैबल गो-क्लासिक वर्ड गेम' (Scrabble Go - Classic Word Game) नाम के ऐप में खेल सकते हैं। इसके अलावा भी कई ऐप हैं जिनमें आप स्क्रैबल खेलने का मजा ले सकते हैं।
5. बिजनेस - Business
जब आप बिज़नेस के खेल में आधे से ज्यादा शहर खरीद लेते थे, तो आप खुद को बहुत अमीर महसूस करते थे, है ना? साथ ही इस खेल ने हमें दूसरों से किराया लेने के पैसे का हिसाब लगाना भी सिखाया। यह अब ऐप के रूप में भी उपलब्ध है। 'बिजनेस गेम', (Business Game) 'बिजनेस टूर' ('Business Game') समेत कई ऐप हैं, जिन्हें डाउनलोड करके इस गेम को खेला जा सकता है।
6. सुडोकू - Sudoku
वह रोज अपने घर आने वाले अखबार को पढ़ने की बजाय रोज निकलने वाले सुडोकू खेल को हल करने की जल्दी में रहता था। एक कोने में कागज का एक पन्ना लेकर बैठ जाते और घंटों उसी में अपना मन लगाते। अब भी अगर आपका इस गेम को खेलने का मन करता है तो 'क्लासिक सुडोकू पजल' (Classic Sudoku Puzzle), 'सुडोकू डॉट कॉम' (Sudoku.com) समेत कई ऐसे ऐप हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं।
7. बिंगो - Bingo
आपने अपने दोस्तों के साथ ये गेम स्कूल टाइम में जरूर खेला होगा जब आप फ्री होंगे या कोई टीचर क्लास में नहीं आता होगा। अब ये गेम भी एप स्टोर पर आ चुका है. ‘Bingo Gem Rush‘, ‘Super Bingo HD‘ जैसे एप्स आपको बचपन के नॉस्टैल्जिया में ले जाएंगे।
8. टेट्रिस - Tetris
सेल बैटरी से चलने वाला वीडियो गेम याद हैं ? यहाँ टाइल मैचिंग गेम था। आपने यह खेल 90 के दशक में जरूर खेला होगा है। अब वह वीडियो गेम समय के साथ बाजार से गायब हो गया है। लेकिन आज भी आप इसे अपने स्मार्टफोन में ऐप के रूप में खेल सकते हैं।
9. सोलिटेयर - Solitaire
कंप्यूटर पर सॉलिटेयर गेम खेलना अलग बात थी। स्कूल के कंप्यूटर लैब में बच्चों ने इस खेल को खूब खेला होगा। अब आप इसे अपने फोन पर भी खेल सकते हैं। जब आप अपने ऐप स्टोर में सॉलिटेयर गेम सर्च करेंगे तो आपको इससे जुड़े कई ऐप दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें - History Of Saree Fall: जानिए साड़ी में फॉल का 50 साल पुराना चलन, कैसे और कब हुआ शुरू
10. टेबल टेनिस - Table Tennis
अब आपको ऐप पर हल्की प्लास्टिक की गेंद से घर पर टेबल टेनिस खेलने का अहसास होगा। 'पिंग पोंग फ्यूरी' (Ping Pong Fury), 'टेबल टेनिस टच' (Table Tennis Touch) जैसे कई ऐप आपको अपने स्मार्टफोन पर टेबल टेनिस खेलने की सुविधा देते हैं।