Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की मौत का कारण था ये बीमारी, आप भी जान ले इसके लक्षण
बदलते खान पान और बदलता lifestyle की वजह से दिल की बीमारियां होने लगती है इसे में हमें पता होना चाहिए की उस के लक्षण क्या होते हैं......
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Famous comedian Raju Srivastava) नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकना, cardiac arrest) के बाद उन्हें 10 अगस्त को AIIMS में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) 58 साल के थे। जब वह दिल्ली के एक gym में व्यायाम कर रहे थे तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। सीटी स्कैन में उनके दिमाग के एक हिस्से में सूजन भी पाई गई थी. 15 दिन बाद पता चला कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था. हालांकि उन्हें होश तब भी नहीं आया था. उनका ब्रेन (Raju srivastava Brain Dead) भी काम नहीं कर रहा था. बदलते खान पान और बदलता lifestyle की वजह से दिल की बीमारियां होने लगती है इसे में हमें पता होना चाहिए की उस के लक्षण क्या होते हैं।
हार्ट अटैक के प्रकार और लक्षण
- क्लासिक हार्ट अटैक – जब किसी व्यक्ति को क्लासिक हार्ट अटैक की समस्या होती है तो सीने में दबाव या जकड़न, एक या दोनों बाहों में दर्द जी मिचलाना, सांस लेने में कठिनाई, चिंता आना, चक्कर आना आदि.
- एनजाइना (angina) – बिना ब्लॉकेज के साइलेंट हार्ट अटैक होना. इस स्थिति में मांसपेशियों में दर्द और अपच जैसे लक्षण महसूस होते हैं.
- ऑक्सीजन की कमी से हार्ट अटैक होने पर सांस लेने में दिक्कत, बेचैनी आदि लक्षण नजर आ सकते हैं.
- एंजियोप्लास्टी के कारण होने वाले हार्ट अटैक होने पर अचानक से दिल का दौरा चल सकता है.
हार्ट अटैक से बचने के उपाय
वजन को कंट्रोल करें.
- धूम्रपान, एल्कोहल आदि का सेवन करने से बचें.
- अनहेल्दी फूड्स-जैसे शुगर, नमक और फैट लेने से बचें.
- फलों और सब्जियों का अधिक मात्रा में सेवन करें.
- रोजाना एक्सरसाइज और योग जरूर करें.