Shraddha murder case: श्रद्धा के मर्डर के बाद फ्लैट पर जिस लड़की को लेकर आया था आफताब, सामने आया उसका बयान

श्रद्धा हत्याकांड में श्रद्धा की हत्या के बाद कथित तौर पर आफताब के घर गई महिला को पुलिस ने तलब किया है. महिला से अब तक की पूछताछ में पता चला कि आफताब ने उसे परफ्यूम और कुछ अन्य सामान भी गिफ्ट किया....

Shraddha murder case: श्रद्धा के मर्डर के बाद फ्लैट पर जिस लड़की को लेकर आया था आफताब, सामने आया उसका बयान

Shraddha murder case: श्रद्धा हत्याकांड में श्रद्धा की हत्या के बाद कथित तौर पर आफताब के घर गई महिला को पुलिस ने तलब किया है. महिला से अब तक की पूछताछ में पता चला कि आफताब ने उसे कई तरह के गिफ्ट दिए थे। दोनों ने महीनों बात की और फिर अक्टूबर में मिले। महिला का कहना है कि उस दौरान उन्हें श्रद्धा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब ने एक क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट (clinical psychologist) को डेट किया. बताया जा रहा है कि महिला की मुलाकात आफताब से जून-जुलाई में डेटिंग एप बम्बल (dating app Bumble) पर हुई थी. वही ऐप जिसके जरिए श्रद्धा और आफताब की मुलाकात हुई थी। इसके बाद महिला कथित तौर पर उसी फ्लैट में आफताब से मिलने गई, जहां श्रद्धा की हत्या की गई थी।

ये भी पढ़ें - Viral Video: सड़क पर सांड की टक्कर से गिरते ही बुजुर्ग का सिर कुचलकर निकली बस

महिला से पूछताछ की गई - The woman was questioned

महिला का कहना है कि जब उसने श्रद्धा की हत्या और आफताब की गिरफ्तारी की खबर देखी तो वह सदमे में थी. उन्होंने बताया कि श्रद्धा के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह एप के जरिए आफताब से मिली और दोनों के बीच महीनों बात हुई। अक्टूबर में महिला आफताब के घर गई और फिर आफताब ने उसे परफ्यूम और कुछ अन्य सामान भी गिफ्ट किया। महिला का कहना है कि वह कुछ घंटे घर पर रही लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा। वह केवल दो बार आफताब के घर गई।"

ये भी पढ़ें - Shraddha murder case: आरोपी आफताब को काटने तलवार लेकर पहुंचे थे हिन्दू सेना के युवक, पुलिसवाले ने तानी बंदूक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब एक क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट  (clinical psychologist) को डेट कर चुका था। बताया जा रहा है कि महिला की मुलाकात आफताब से जून-जुलाई में डेटिंग एप बम्बल (dating app Bumble) पर हुई थी. वही ऐप जिसके जरिए श्रद्धा और आफताब की मुलाकात हुई थी। इसके बाद महिला कथित तौर पर उसी फ्लैट में आफताब से मिलने गई, जहां श्रद्धा की हत्या की गई थी।

ये भी पढ़ें - Shraddha murder case: श्रद्धा ने 2 साल पहले पुलिस में की थी शिकायत, आफताब ने दी टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी

पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 161 के तहत महिला का बयान दर्ज कर लिया है और अब इस संबंध में आरोपी आफताब से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले पुलिस को जांच में पता चला था कि श्रद्धा की हत्या के तुरंत बाद ही आफताब ने अपने फोन में डेटिंग ऐप इंस्टॉल कर लिया था। पुलिस को शक है कि आरोपी कथित तौर पर सबूत नष्ट करने की कोशिश कर रहा था, जब महिला फ्लैट में गई थी।

ये भी पढ़ें: जज ने पूछा-क्यों मारा श्रद्धा को, आफताब के जवाब ने हिला दिया सभी को