shraddha murder Case: पॉलीग्राफ-नार्को टेस्ट के बाद श्रद्धा का कातिल आफताब का आज पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू

आज होगा आफताब का 'नार्को टेस्ट इंटरव्यू' (post narco test interview) यह टेस्ट दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इससे कुछ नए सुराग मिल सकते हैं। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

shraddha murder Case: पॉलीग्राफ-नार्को टेस्ट के बाद श्रद्धा का कातिल आफताब का आज पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू

आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) श्रद्धा वाकर (Shraddha Walker) हत्याकांड में आरोपी है। पुलिस ने उनसे कई घंटे लंबी पूछताछ की है। उनका पॉलीग्राफ कराया गया फिर नार्को टेस्ट... हर बार उसने चतुराई से रचे गए जवाब दिए। पुलिस को अब तक की जांच में उसके पास से कुछ भी नया पता नहीं चल पाया है। पूछताछ के दौरान वह हमेशा शांत नजर आया। उनके चेहरे पर एक शिकन तक नहीं थी।

अब उसके शौक से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पता चला है कि उसे शतरंज का खेल बहुत पसंद है। तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर-4 में बंद आफताब टाइम पास करने के लिए घंटों शतरंज खेलता है। वह अपने बैरक में अकेले शतरंज की बिसात लगाता है।

ये भी पढ़ें - Shraddha murder case: श्रद्धा के मर्डर के बाद फ्लैट पर जिस लड़की को लेकर आया था आफताब, सामने आया उसका बयान

आफताब का नार्को टेस्ट के बाद का इंटरव्यू आज - Aftab's interview after narco test today

एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट (narco test) कराया गया था, लेकिन पुलिस को इससे खास मदद नहीं मिली. जानकारी के मुताबिक नार्को टेस्ट (narco test) में उसने कुछ भी नया नहीं बताया है। वह अब तक पुलिस को जो कुछ कहता आया है, उसने नार्को टेस्ट (narco test) में भी यही कहा है। अब आज होगा आफताब का 'नार्को टेस्ट इंटरव्यू' (post narco test interview) यह टेस्ट दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इससे कुछ नए सुराग मिल सकते हैं। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

'पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू' (post narco test interview) के लिए FSL के 4 अधिकारी और श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case)  की जांच कर रहे जांच अधिकारी आफताब के पास तिहाड़ जेल जाएंगे। इसमें आफताब की काउंसलिंग की जाएगी। वहीं अगर विशेषज्ञ संतुष्ट नहीं हुए तो आफताब का एक बार फिर टेस्ट हो सकता है।

ये भी पढ़ें - Shraddha murder case: आरोपी आफताब को काटने तलवार लेकर पहुंचे थे हिन्दू सेना के युवक, पुलिसवाले ने तानी बंदूक

नार्को टेस्ट में भी हत्या की बात कबूली - Confessed to murder even in narco test

आफताब ने नार्को टेस्ट में हत्या की बात कबूल की। नार्को टेस्ट के दौरान जब आफताब से पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है तो आफताब ने जवाब दिया कि उसने श्रद्धा का फोन कहीं फेंक दिया था. आफताब ने स्वीकार किया है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की। वहीं, पुलिस अभी इसमें साजिश का एंगल तलाश रही है।

नार्को टेस्ट (narco test) में आफताब ने आरी से श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कबूल की है। जब आफताब से पूछा गया कि क्या इस हत्याकांड में कोई और शामिल है तो उसने कहा कि उसने अकेले ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। आफताब ने नार्को टेस्ट में कबूल किया है कि उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को जंगल में ठिकाने लगा दिया था।

ये भी पढ़ें - Shraddha murder case: श्रद्धा ने 2 साल पहले पुलिस में की थी शिकायत, आफताब ने दी टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी

हालांकि आफताब पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर रहा है। लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है। पुलिस के पास अभी कोई पुख्ता सबूत नहीं है। दरअसल, नार्को टेस्ट (narco test) की बात सीधे तौर पर कोर्ट में स्वीकार नहीं की जाती है। आफताब ने जो कहा है वह तो सिर्फ एक कड़ी है, जिसे पुलिस को अब सबूतों से जोड़ना है।