Viral Video: शख्स ने शरारत में अपने ही मुंह में फंसा लिया खुरपी, डॉक्टर भी देख हैरान रह गए
बचपन में अक्सर बच्चे मुंह में सिक्का फसा लेते हैं। जब भी बच्चें के मुँह में सिक्का फस जाता था तो मां पीठ को थपथपा कर निकल देती थी। लेकिन बिहार में एक युवक ने अपने मुंह में ऐसी चीज फसा ली जिस के बारे में सोचकर ही रूह कांप जाती है.....
बचपन में अक्सर बच्चे मुंह में सिक्का फसा लेते हैं। जब भी बच्चें के मुँह में सिक्का फस जाता था तो मां पीठ को थपथपा कर निकल देती थी। लेकिन बिहार में एक युवक ने अपने मुंह में ऐसी चीज फसा ली जिस के बारे में सोचकर ही रूह कांप जाती है. पीठ को थपथाने के बाद भी बाहर न निकले।
ये भी पढ़ें - सावधान! खराब ओरल हेल्थ से बढ़ सकता है दिल की बीमारी का खतरा, इन बातों का रखें खास ध्यान
खुरपी कैसे फँस गया? - How did the scabbard get stuck
बिहार के गोपालगंज में एक युवक अपने घर के पास खुरपी लेकर कुछ काम कर रहा था. खुरपी का काम जमीन से घास हटाना होता है या मिट्टी खोदने का लेकिन इस शख्स के दिमाग में न जाने कौन सी शरारत आयी। उसने खुरपी को मुंह में डाल लिया, लेकिन उसे नहीं पता था कि वह फंस जाएगी। उसने अपने मुंह से खुरपी हटाने की कोशिश की। लेकिन खुरपी नहीं निकली। वह कुछ देर तक हाथ-पैर पीटता रहा। लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो वह चिल्लाने लगा। उसे तड़पता देख लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर्स उसकी ये हालत देख दंग रह गए। उसके मुंह में खुरपी भी पूरी तरह घुस गई थी।
मुंह में फंसी खुरपी! वीडियो गोपालगंज से है.मजाक मजाक में मिथिलेश नाम के व्यक्ति ने मुंह में खुरपी फंसा ली.बाहर निकालने की कोशिश हुई नाकाम तो जाना पड़ा अस्पताल.वीडियो में देखें कैसे डॉ ऑपरेशन करके खुरपी निकाल रहे..वीडियो-अवधेश.EditedBy-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/hELLeFoVzB
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 4, 2022
शख्स का नाम मिथिलेश कुमार है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। यह घटना 3 दिसंबर की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी वायरल हो रहे हैं.
जब मिथिलेश के घर वालों को पता चला कि उसने मुंह में खुरपी फस गई है तो उन्होंने पहले खुरपी को निकलने की पूरी कोशिश की। लेकिन जब किसी से नहीं निकली तो उसे अस्पताल ले जाना ही बेहतर समझा। मिथिलेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। वैसे तो इस तरह के कई मामले डॉक्टर रोजाना हैंडल करते हैं, लेकिन मुंह में खुरपी फंसा होना भी डॉक्टरों के लिए नया था. शायद पहली बार किसी ने ऐसा किया हो।
ये भी पढ़ें - एक छींक ने ले ली 18 साल के लड़के की जान, डॉक्टर ने बताई वजह
मिथिलेश को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। जहां से उसे दंत चिकित्सा विभाग रेफर कर दिया गया। इसके बाद एक टीम गठित की गई, जिसमें डेंटल के साथ ऑर्थो विभाग को भी शामिल किया गया। इस टीम में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. संदीप कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर कुमार व डॉ. फैज शामिल थे. उसके मुंह से खुरपी निकालने के लिए मिथिलेश का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद खुरपी को निकाला दिया गया और मिथिलेश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
ये भी पढ़ें - Kidney Disease: किडनी के मरीज भूलकर भी ना खाएं ये फूड्स, वरना होगी परेशानी