youtube के महागुरु khan sir, क्यों रहते है अपने पढ़ाने के तरीके को लेकर हमेशा सुर्ख़ियो में
पटना के एक यूट्यूब पर क्लासेस देने वाले फेमस टीचर, जिन्हे हर कोई खान सर के नाम से जनता है। खान सर के पढ़ाने का तरीका इतना रोचक है साथ ही अपने एक्साम्पल्स और अपने नाम को लेकर हमेशा वह सुर्ख़ियो में रहते है आज इस आर्टिकल में हम आपको Khan Sir की Biography, Net Worth, Wife Name, Girlfriend, RRB-NTPC, Education Qualification, Real Name, Religion, Instagram, Website, सब की जानकारी देंगे.............
असली नाम (Real Name) | जानकारी उपलब्ध नहीं है |
Nickname | खान सर (Khan Sir) |
पेशा (Profession) | शिक्षक (Teacher) |
जन्म तिथि (Date of Birth) | दिसंबर 1993 (December 1933) |
जन्म स्थान (Birth Place) | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (Gorakhpur, U.P ) |
निवास स्थान (Hometown) | पटना, बिहार (Patna, Bihar) |
धर्म (Religion) | मुस्लिम (Muslim) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
कॉलेज (College) | इलाहबाद यूनिवर्सिटी |
उच्च शिक्षा (Higher Education) | B.sc, M.sc |
पिता का व्यवसाय (Father's occupation) | सेवानिवृत नौसेना अधिकारी (Father retired naval officer) |
माता का व्यवसाय (Mother's occupation) | गृहिणी (Housewife) |
भाई का व्यवसाय (Brother's occupation) | सेना अधिकारी (Army Officer) |
आय का साधन (Source of Income) | ऑफलाइन कोचिंग, मोबाइल एप्प और यूट्यूब (Offline Coaching, Mobile App and YouTube) |
प्रसिद्धि (Fame) | YouTube |
मासिक आय (Monthly income) | लगभग 1-5 लाख रूपये |
नेट वर्थ (Net worth) | लगभग 2 करोड़ रूपये |
*** Famous For Teaching Style***
1. वर्णन (Brief)
वैसे तो हम सभी Khan sir के videos और उनके YouTube चैनल को अच्छी तरह से जानते हैं। Khan sir के इतने लोकप्रिय (popular) होने का एक कारण था। देश में लॉकडाउन की वजह से Khan sir की ऑफलाइन क्लास (offline classes) बंद हो गई, जिसके बाद Khan sir ने YouTube पर ऑनलाइन क्लासेज (online classes) चलाना शुरू किया खान सर ने जिस तरह से छात्रों को पढ़ाया वह इतना अच्छा था कि उनके सारे वीडियो वायरल हो गए।
जिसके बाद उनके Short Video की क्लिप Facebook, Instagram, Twitter and YouTube shorts पर ट्रेंड करने लगी। Khan sir अपने वीडियो को लेकर पूरे भारत में लोकप्रिय हो गए। आज भी खान सर के वीडियो को मिलियन व्यूज (million views) मिलते हैं।
2. जन्म और परिवार (Birth and Family)
Khan sir एक शिक्षक (teacher) हैं, जिनका जन्म दिसंबर 1993 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (Gorakhpur, Uttar Pradesh) में हुआ था। उनका YouTube पर एक चैनल है जिसका नाम Khan GS Research Center है, जिसमें खान सर छात्रों को क्लासेज देते है। खान सर के पिता भारतीय सेना रिटायर्ड (Army retired) है, और उनकी माँ एक गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई भारतीय सेना में कमांडो (Indian Army commando) हैं।
जानकारी के अनुसार, Khan sir की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, वह पहले से ही Engaged है और वह अप्रैल 2020 में शादी कर लेते हैं लेकिन Covid-19 के कारण उन्होंने अपनी शादी रोक दी है। उनकी होने वाली पत्नी एक डॉक्टर हैं और बनारस हिंदू कॉलेज में पढ़ती हैं।
3. शिक्षा (Education)
गोरखपुर में स्थानीय स्कूल, कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय, यूपी, डिग्री BSc, MSc.
Khan Sir पटना में एक उच्च प्रमाणित शिक्षक (highly certified teacher) हैं जो जीएस रिसर्च सेंटर कोचिंग सेंटर (GS Research Center Coaching Center) चलाते हैं और उनका एक YouTube channel है। बिहार में सबसे बड़ा कोचिंग संस्थान खान सर का ही है.
4. GS Research Center
- Khan sir बहुत ही सरल और आसानी से समझाते हैं, चाहे विषय (topic, subject) कितना भी कठिन क्यों न हो, खान सर सरल तरीके से समझाते हैं।
- Khan Sir पटना के यूट्यूब चैनल "Khan GS Research Center" की खास बात यह है कि छात्रों के अलावा अभिभावक भी खान सर से पढ़ते और सीखते हैं।
- Khan sir अपने कोचिंग सेंटर में ईद, दिवाली, मकर संक्रांति, दशहरा, रक्षाबंधन, होली, सरस्वती पूजा और क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।
- वे अपने छात्रों को यह भी सिखाते हैं कि हमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई नहीं, बल्कि हिंदुस्तानी होने पर गर्व होना चाहिए।
- Khan sir, खान GS Research Centre के नाम से एक library भी चलाते हैं।
- Khan sir जब देश से जुड़ी किसी भी समस्या पर videos बनाते हैं तो उनके वीडियो के आखिर में उस समस्या का समाधान इतना दमदार होता है, जिससे बड़े-बड़े नेता और सेलेब्रिटी भी उनके वीडियो देखते और शेयर करते हैं.
- खान सर एक अनाथालय (orphanage) भी चलाते हैं, जिसमें वह अनाथों की अच्छी देखभाल करने की कोशिश करते हैं और एक गौशाला भी खोली है। इन्हीं कारणों से छात्र खान सर को एक अच्छा इंसान भी मानते हैं। उन्हें कुछ छात्र अब्दुल कलाम भी कहते है।
6. संदर्भ (Reference)
- App/OfficialApp
- खान सर वीडियो
- jodhpurnationaluniversity
- खान सर लेटेस्ट वीडियो
- Khan Sir with Sandeep Maheshwari
7. इन्हें भी देखें (Also see)
- सोनू शर्मा जीवनी (Sonu Sharma Biography)
- अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जीवनी (Anirudhacharya Ji Maharaj Biography)
- जया किशोरी जी जीवनी (Jaya Kishori Ji Biography)
- आर्यन खान जीवनी (Aryan Khan Biography)
5. सोशल मीडिया (Social Media)