जानिए केएल राहुल के 30वे जन्मदिन पर उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें।

केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के बड़े मैच विनर में से एक हैं। उनके पास बीसीसीआई का ए कॉन्ट्रैक्ट है। वहीं आईपीएल में ये खिलाड़ी लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाल रहा है।

जानिए केएल  राहुल के 30वे जन्मदिन पर उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें।

उसके पास क्लास है, उसका हर शॉट खास है, गेंद कोई भी हो उसके बल्ले के पास हर जवाब है। केएल राहुल (KL Rahul)के बारे में कुछ ऐसा ही माना जाता है। टीम इंडिया के इस ओपनर का आज 30वां जन्मदिन है। 18 अप्रैल, 1992 को कर्नाटक में जन्मे राहुल को वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में गिना जाता है। फॉर्मेट चाहे टेस्ट हो या फिर वनडे। या फिर फटाफट क्रिकेट, केएल राहुल हर मोर्चे पर सुपरहिट हैं। राहुल की बल्लेबाजी तकनीक को हर कोई सलाम करता है और यही वजह है कि उन्हें सबसे काबिल बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

कुछ खास बातें:
1)
केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के बड़े मैच विनर में से एक हैं। उनके पास बीसीसीआई का ए कॉन्ट्रैक्ट है। वहीं आईपीएल में ये खिलाड़ी लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाल रहा है। केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। ये रकम इस बात को जाहिर करती है कि केएल राहुल का इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में क्या रुतबा है। आइए केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

2) केएल राहुल भले ही आज वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बल्लेबाज हों। भले ही वो करोड़ों में कमाते हों लेकिन उनकी मां आज भी राहुल को ताने देती है। दरअसल केएल राहुल के पास कोई डिग्री नहीं है और उनकी मां इसी बात के लिए इस खिलाड़ी को बोलती रहती हैं। केएल राहुल के माता-पिता प्रोफेसर हैं और क्रिकेट की वजह से केएल राहुल कोई डिग्री हासिल नहीं कर सके।

छवि स्त्रोत sportskeeda
3) केएल राहुल के नाम की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। केएल राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने 26-27 सालों तक उनसे झूठ बोला था। केएल राहुल ने कहा, ‘मेरी मां ने मुझसे सालों तक झूठ बोला। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का फिल्मों में नाम राहुल होता था इसलिए उन्होंने उनका नाम राहुल रखा। लेकिन मुझे दोस्त ने बताया कि शाहरुख खान की पहली फिल्म जिसमें उनका नाम राहुल था वो साल 1994 में रिलीज हुई थी जबकि केएल राहुल का जन्म 1992 में हुआ था।’

4) केएल राहुल शुरू से ही बेहतरीन क्रिकेटर थे लेकिन वो टीम इंडिया में खेल सकते हैं इसका भरोसा उन्हें एमएस धोनी के डेब्यू से हुआ। केएल राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब झारखंड के रहने वाले धोनी ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया तो उनके अंदर भरोसा पैदा हुआ कि वो भी एक दिन देश के लिए खेल सकते हैं। ये बात उन्होंने अपने माता-पिता को बताई और फिर उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा। बता दें धोनी का केएल राहुल पर गहरा असर है। राहुल ने कहा था कि वो धोनी के लिए सीने में गोली तक खा सकते हैं।

5) केएल राहुल को टैटू से बहुत प्यार है। इस खिलाड़ी ने अंडर-16 जोनल कैंप के दौरान ही पहला टैटू बना लिया था। राहुल जब घर पहुंचे तो मां ने उन्हें गले लगाया। राहुल को दर्द हुआ क्योंकि वो उसी दौरान बनाया गया था। मां ने उसे मिटाने के लिए कहा लेकिन राहुल ने बताया कि ये हमेशा रहने वाला है। इसके बाद राहुल ने शरीर के कई हिस्सों में टैटू बनवाए। माता-पिता ने कभी उन्हें नहीं टोका।

छवि स्त्रोत cricfit
6) केएल राहुल एबी डिविलियर्स के बहुत बड़े फैन हैं। वो हर दौरे पर जाने से पहले एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी देखते हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भी राहुल ने एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी देखी थी। राहुल ने बताया कि एबी डिविलियर्स के सामने उनकी आवाज तक नहीं निकलती। वो उनसे कई सवाल पूछना चाहते हैं लेकिन वो खामोश ही रहते हैं।

छवि स्त्रोत sportskeeda