वनडे में घटा दिए जाएं ओवर..’, शाहिद आफरीदी के बयान पर क्या बोले रवि शास्त्री?
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी अब वनडे क्रिकेट को लेकर छिड़ी बहस में कूद गए हैं। रवि शास्त्री ने कहा है कि शायद अब वक्त आ गया है जब वनडे क्रिकेट को 50 की बजाय 40 ओवर का कर देना चाहिए। रवि शास्त्री से पहले शाहिद आफरीदी भी इसी तरह की बात कर चुके हैं।
वनडे क्रिकेट को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं, जिस तरह टी-20 क्रिकेट काफी ज्यादा होने लगा है ऐसे में अब वनडे मैच बोर करने लगे हैं। हाल ही में जब इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने वनडे से रिटायरमेंट लिया, तब इसको लेकर चर्चाएं और भी तेज़ हो गईं। इसी बहस के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने सलाह दी थी कि वनडे को 40 ओवर का कर देना चाहिए।
इसी बहस में अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय रखी है और कहा है कि अगर वनडे क्रिकेट को छोटा करके यह बच सकता है, तो ऐसा कर देना चाहिए। क्योंकि पहले भी इसे 60 ओवर से घटाकर 50 ओवर का कर दिया गया था।
Ravi Shastri agrees with Shahid Afridi on reducing ODI's from 50 to 40 overs.
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) July 25, 2022
Said there's no harm in shortening the game time. Earlier it was 60 overs and people found that overs 20-40 were hard to digest then they changed it to 50 and it has stayed on 50 for too long pic.twitter.com/avXSFnbsdc
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी वनडे सीरीज़ में रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने इस विषय पर चर्चा की। रवि शास्त्री ने कहा कि वनडे गेम को छोटा करने में कोई गलत नहीं बात नहीं है, पहले यह 60 ओवर का था। जब हमने 1983 में वर्ल्डकप जीता तब भी यह 60 ओवर का ही था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 50 ओवर का कर दिया गया था।
टीम इंडिया के पूर्व कोच बोले कि क्योंकि तब लोगों को 20 से 40 ओवर के बीच में बोरिंग लगता था। ऐसे में अब अगर लोगों को मज़ा नहीं आ रहा है, तो फिर इसे 50 से 40 साल का क्यों नहीं कर दिया जाए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी पहले ही समां टीवी को एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं। शाहिद आफरीदी ने कहा था कि वनडे क्रिकेट अब बोरिंग हो गया है, ऐसे में मैं तो सलाह दूंगा कि इसे 50 ओवर की बजाय 40 ओवर का कर दिया जाए।